Oplus_131072

प्रयागराज।  रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि ट्रेन नं. 04109/04110 गोविंदपुरी-प्रयागराज-गोविंदपुरी रिंग रेल और 01803/01804 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रिंग रेल प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 28.01.25, 29.01.25, 30.01.25, 02.02.25, 03.02.25 और 04.02.25 को गोविंदपुरी-कानपुर लोको-चंदारी के स्थान पर गोविंदपुरी-कानपुर-चंदारी के रास्ते चलेगी।