झांसी। सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर पूरे भारतीय रेलवे पर एनपीएस एवं यूपीएस खत्म कर पुरानी गारण्टीड पेंशन बहाल करने एवं वेतन व भत्तों को पुनरीक्षित करने के लिए आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन करने आदि मुद्दों को बजट में शामिल करने की मांग उठायी।

भारतीय रेलवे मजदूर संघ से सम्बन्धित यूनियनों द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक झाँसी के माध्यम से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इसी क्रम में झांसी में मण्डल रेल प्रबन्धक को ए. के. शुक्ला एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक को दयानिधि मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं बाइक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के समय मुख्य रूप से हेमन्त कुमार विश्वकर्मा महामंत्री, सी. के. चतुर्वेदी संगठन मंत्री, सतीश गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, संजीव वर्मा कारखाना कार्यकारी अध्यक्ष, परवेज अहमद, अनिरुद्ध सिंह, पंकज देवधर, आर. के. ठकुरानी, मनीष वाजपेयी, दिलीप चिप्पा, मोहसिन अली, कामेन्द्र तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, कपिल शिवहरे, हेमन्त नायक, मोहित रायकवार, संतोष राठौर, अंशुल जैन, प्रदीप राय, सर्वेश कुमार, रामहेत मीणा, के.एन. गुप्ता, यक्षेश सनौरिया आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।