“राष्ट्रहित में निजीकरण बंद करो” पूरे प्रदेश में अवर/प्रोन्नत अभियंताओं ने की अपील
झांसी। गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा झांसी के हाइडल कॉलोनी स्थित संगठन भवन पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान उपरांत क्षेत्रीय अध्यक्ष इं सुनील कुमार एवं क्षेत्रीय सचिव इं राजकुमार द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए सभी अवर / प्रोन्नत अभियंताओं को शपथ दिलाई। इसके पश्चात सभी अवर/ प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार तिरंगा रैली निकाली।
इस तिरंगा रैली में अनुशासित ढंग से देश भक्ति के नारों एवं राष्ट्रहित में निजीकरण बंद हो की तख्तियों के साथ सभी पंक्तिबद्ध होकर हाइडल कॉलोनी संगठन कार्यालय से इलाइट चौराहे होते हुए शहीद आजाद चंद्रशेखर स्मारक पहुंचे जहां जनपद अध्यक्ष इं रामकुमार ने संगठन के सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और सभी ने एकजुट होकर अनुशासित ढंग से “राष्ट्रहित में निजीकरण बंद करो” का सुझाव दिया ।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण किए जाने के विरोध में आंदोलन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं किंतु आज राष्ट्रीय पर्व होने के कारण प्रदेश में किसी भी प्रकार की विरोध सभा और आंदोलन नहीं किया गया। प्रदेश के कोने-कोने में राज विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण उपरांत सभी जनपदों में अनुशासित ढंग से तिरंगा रैली निकाली। कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव इं रोहित कुशवाहा ने किया।
तिरंगा रैली में केंद्रीय पर्यवेक्षक इं अरविंद झा, इं अक्षय कुमार, इं मनोज सोनी, इं शिव कुमार, इं कन्हैयालाल, इं दिनेश मौर्य इं सुभाष, इं विक्की वर्मा, इं एल एन वर्मा, इं रमेश चंद्र, इं रवि गुप्ता, इं अवधेश कुमार, इं राजीव श्रीवास, इं निधि वर्मा, इं विक्रम सिंह, इं ऋतिक कुमार, इं ईश्वर देव मिश्रा, इं रामनरेश शाक्य, इं संजीव, इं ब्रज किशोर, इं सी वी राय, इं पुष्पेंद्र, इं रजनीश कुमार, इं दीपक सिंह, इं मोमराज , इं विभव कुमार रावत इं चंद्रभान इं श्रवण कुमार, इं सतीश एवं जनपद झांसी के सभी प्रोन्नत/अवर अभियंता उपस्थित रहे।