झांसी/हरपालपुर (संवाद सूत्र)। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से चल कर प्रयागराज जा रही पैसेंजर ट्रेन के कोचों के गेट मप्र के हरपालपुर में नहीं खुलने पर प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ ने पथराव कर दिया। दरअसल पहले से ट्रेन के यात्रियों ने अंदर से कोचों के दरवाजे लगा लिए थे जिसके बाद ट्रेन जब हरपालपुर पहुंची तो स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने दरवाजे खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन जब दरवाजे नहीं खुले तो भीड़ उग्र हो गई और ट्रेन पर पथराव कर दिया।
हरपालपुर स्टेशन हुए इस उपद्रव से कोचों में सवार महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूत्रों की मानें तो कुछ उपद्रवियों ने खिड़की तोड़कर भी पत्थर बरसाए। ट्रेन पर पत्थरबाजी कर रहे लोग इस बात की भी परवाह नहीं कर रहे थे कि अंदर बच्चे और महिलाएं बैठी हैं। लगभग दस मिनट स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर बाहर से लगातार पथराव किया जाता रहा, किंतु जीआरपी व आरपीएफ नहीं पहुंची।
छतरपुर स्टेशन पर भी हुआ पथराव
झांसी रेल मंडल के अन्य स्टेशन पर भी यात्रियों ने पथराव किया है। यहां छतरपुर स्टेशन पर रात 12 बजे पहुंची डॉ. अंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्रियों ने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए तो यात्रियों ने बाहर खूब हंगामा किया। जिन यात्रियों के आरक्षित टिकट थे, उन्हें भी ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने यहां ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के शीशे टूट गए। हंगामे के बाद भी जब कोच के दरवाजे नहीं खोले तो बाहर खड़े यात्रियों ने आरपीएफ को बुलाया। इसके बाद ही अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के दरवाजे खुलवाए जा सके। इस दौरान ट्रेन एक घंटे छतरपुर स्टेशन पर ही खड़ी रही।