Oplus_131072

झांसी। खरीददार बन कर शातिर टप्पेबाज महिलाओं ने एक ही दिन में दो सराफा कारोबारियों को निशाना बनाया और हजारों के आभूषण गायब कर रफूचक्कर हो गईं। घटनाएं CCTV कैमरे में कैद हो गईं और पुलिस टप्पेबाज महिलाओं की तलाश कर रही है।

पहली घटना भेल आरा मशीन इलाके में और दूसरी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स पर हुई। जब चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेज मिलाए, जिसमें दोनों घटनाओं में एक ही महिलाएं नजर आईं। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

जिले के बबीना थाना अंतर्गत बीएचईएल के पास तिलक नगर निवासी केशव सोनी की घर के नजदीक भूमि ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। सोमवार शाम पांच बजे तीन महिलाएं उनकी दुकान पर आई और सोने के जेवरात देखने लगी। इसी दौरान महिलाओं ने नजर बचाकर करीब चालीस हजार कीमत का सोने का पैंडल गायब कर दिया और दुकानदार को पता नहीं चला। दोनों महिलाओं के जाने के बाद चोरी का पता चला।

इसी प्रकार की सोमवार की देर शाम करीब सात बजे दो महिलाओं ने तीस से चालीस हजार कीमत के सोने के टॉप्स सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराह स्थित बालाजी ज्वेलर्स से गायब कर दिए और दुकानदार को तब पता चला जब दोनों महिलाएं चली गई। दोनों घटना जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दोनों दुकानदारों ने महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज मिलाए। जिसमें दो महिलाएं वही थीं जो दोनों दुकानों पर पहुंची थी। अब  पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज महिलाओं को तलाश रही है।