Oplus_131072

झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार कर तेज रफ्तार कंटेनर पलट गया। इस घटनाक्रम में ट्रैक्टर दो भागों में विभाजित हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से हाईवे का यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना मोहनगढ़ के ग्राम हतेरी निवासी किसान मनीराम पाल का 28 साल का बेटा पुष्पेंद्र पाल अपने ट्रैक्टर से एपेक्स सप्लाई करने का काम करता है। मंगलवार की रात वह ओरछा तिगैला के पास से अपने ट्रैक्टर की ट्राली में एपेक्स लादकर झांसी के बड़ागांव जा रहा रहा था। इस दौरान तड़के तकरीबन साढ़े तीन बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद कंटेनर भी पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के कारण हाईवे का यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची बड़ागांव थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कंटेनर के घायल चालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटवा कर हाईवे पर यातायात सुचारू कराया।