झांसी। बाल्मीकि समाज सेवा समिति के तत्वाधान में बाल्मीकि समाज का सातवां सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन 16 फरवरी को किला रोड स्थित महाराजा गंगाधर राव कला मंच पर आयोजित होगा।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 14 वर वधु एक दूसरे को वरमाला पहनकर दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। समिति द्वारा वर वधु को स्त्री धन के रूप में घर गृहस्थी का समस्त सामान के साथ स्वर्ण एवं चाँदी के आभूषण दिये जायेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी होंगे जो पूर्व में भी बाल्मीकि कन्याओं के पैर पखार कर समाज के सामने जाति-पात और भेदभाव जैसी कुप्रथा के विरोध का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर चुके हैं। डॉ० संदीप ने बाल्मीकि कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें जीवन बीमा पॉलिसी नगद एवं अन्य उपहार देकर बहन बेटी के रूप में विदा किया था। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा।

इस अवसर पर बाल्मीकि समाज सेवा समिति से मुख्य संस्थापक रमेश चंद्र महर्षि, मुख्य संयोजक अनिल बाल्मीकि, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रशांत सिगोते, महामंत्री दीपक चावरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरमन महंत, इंद्रजीत, शेखर नलवानी, महासचिव अरविंद हंसारी, सचिव शशिकांत सिगोते, मीडिया प्रभारी विशाल सिहोते के साथ संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, ज्योति यादव, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, राजू सेन, दीक्षा साहू आदि उपस्थित रहे।