झांसी। मानवता के लिए एक कदम संस्था एवं वन विभाग झांसी के संयुक्त तत्वाधान में गौरेया बचाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके तहत वन विभाग कार्यालय से एलिट चौराहा तक संस्था के सदस्यों एवं झांसी के स्टाफ एवं मोस्कॉट कॉन्वेंट स्कूल बी आर कॉन्वेंट पुलिया नंबर 9 स्कूल के बच्चों के साथ जन संदेश यात्रा निकाली गई एवं घोंसला वितरण किया गया।

जन्म संदेश यात्रा का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा करते हुए संस्था के प्रयास को सराहा। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक एच गिरीश एवं C F महावीर कौजालगी, प्रभागीय बना अधिकारी जे बी सेंडे, उप प्रभागीय वन अधिकारी विनोद यादव एवं मानवता के लिए कदम संस्था से उपाध्यक्ष बॉबी अहिरवार, अपर्णा सेन, प्रबंधक जय श्री सेन, संगीता सिंह, नेहा केवट, डोली पाठक, आफरीन, पुष्पेंद्र, शिव परिहार, अभय सिंह, रवि सिंह, बी आर कॉन्वेंट स्कूल से प्रबंधक रिंकू मांस कोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से प्रबंधक हसन अली आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एवं संचालन मानवता के लिए कदम संस्था अध्यक्ष जगमोहन बडोनिया ने मुख्य रूप से किया।