झांसी। जय मां भद्रकाली बहुउद्देशीय सेवा समिति के द्वारा मुन्नालाल धर्मशाला झांसी में शारदीय नवरात्रि पर्व पर मां भगवती भद्रकाली का 34 वां 9 दिवसीय धार्मिक आयोजन विधि-विधान से सोमवार से शुरू हो गया है।
समिति के पदाधिकारियों व पुजारी के द्वारा विस्तार पूर्वक 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यहां देवी मां भगवती की सेवा सभी वर्गों के लोग करते हैं, उनके दरबार में आकर मत्था टेकते हैं। मां सभी की मनोकामना पूर्ण करती है । कार्यक्रमों में विशेष महा आरती के साथ 9 दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम मां के पंडाल में आयोजित होते हैं, जिसमें भक्ति गीत के साथ ही 9 दिन तक लगातार भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
इस दौरान सीपरी बाजार, बड़ा बाजार, नगरा इन सभी विभिन्न क्षेत्रों से लोग मां के दरबार में आकर प्रसाद ग्रहण करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं, समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी जो महासमिति बनाई है वह समिति केवल दिखावे का कार्य करती है समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं है हमारी सबसे बड़ी समस्या है भारी वाहनों का प्रवेश जिसकी वजह से कार्यक्रम में व्यवधान होता है। महासमिति और प्रशासन मिलकर इसे रोके।
इस दौरान बताया गया कि 9 दिन के बाद दसवें दिन दशहरे पर मां की विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी जो की विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए लक्ष्मी ताल में पहुंच कर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान पंडित रामनरेश, घनश्याम, प्रमोद, अभिषेक साहू उर्फ बेटू, पंकज राय, राहुल यादव, मनोज साहू, पिंटू, अंकित गर्ग, प्रदीप राय आदि मौजूद रहे।