झांसी। आरपीएफ मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी ने स्टेशन पोस्ट पर सूचना दी कि करीबन 13 वर्षीय रिया शुक्ला नामक बालिका वलसाड से कानपुर की यात्रा के दौरान गाड़ी संख्या 12943 उद्योगकर्मी एक्सप्रेस से झांसी रेलवे स्टेशन पर छूट गई है। उक्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पांडे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हमराह स्टाफ के साथ उक्त नामित नाबालिक बालिका रिया शुक्ला पुत्री ध्रुव शुक्ला निवासी ग्राम अकारू कमालपुर थाना रूरा जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश को झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर 4-5 पर ढूंढ लिया। बालिका को महिला आरक्षी शकुंतला के साथ पोस्ट पर लाकर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झांसी को सूचित किया गया। इसके बाद उक्त नामित बालिका के पिता धु्रव शुक्ला पोस्ट पर उपस्थित हुए, जिन्हें बालिका ने अपने पिता के रूप में पहचानते हुए उनके साथ जाने की इ’छा जाहिर की। उन्होंने बताया कि वह उक्त ट्रेन में सपरिवार एस 13 कोच की बर्थ संख्या 57, 58, 60, 61 पर वलसाड से कानपुर की यात्रा कर रहे थे इसी दौरान 02 मई को उनकी पुत्री झांसी रेलवे स्टेशन पर छूट गई थी। पुत्री के सकुशल मिलने पर पिता ने राहत की सांस ली और आरपीएफ की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान बालिका को उसके पिता ध्रुव शुक्ला को सहायक उपनिरीक्षक विमल कुमार पांडे द्वारा सुपुर्द किया गया।