प्रयागराज में वर्किंग कमेटी की मीटिंग व इमरजेन्ट सी.ई.सी. मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया निर्णय
NCRES ने भरी हुंकार, लेकर रहेंगे OPS नहीं तो होगा चक्का जैम
प्रयागराज । 27 मार्च को प्रयागराज में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) की वर्किंग कमेटी की मीटिंग व इमरजेन्ट सी.ई.सी. मीटिंग में संघ के संविधान के विरूद्ध कार्य करने पर भानू प्रताप सिंह चंदेल सहायक महासचिव के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेकर तत्काल प्रभाव से श्री चंदेल को निष्कासित कर दिया गया। इस निष्कासन की अधिसूचना महाप्रबंधक/का, कार्यालय प्रयागराज से 28 मार्च को जारी कर दी गई एवं झांसी मंडल के द्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित करा दिया गया है ।
वर्किंग कमेटी की मीटिंग व इमरजेन्ट सी.ई.सी. मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें NCRES के महामंत्री व NFIR के कोषाध्यक्ष आरपी सिंह ने सीक्रेट बैलेट चुनाव में NCRES की पूरे जोन में प्रथम स्थान दिलाने पर बधाई दी व सभी पदाधिकारी, डेलीगेट एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान महामंत्री ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया एवं OPS लागू करने व UPS में निम्न 5 संशोधन करने पर विस्तार से चर्चा की :
1. 50%पेंशन हेतु क्वालीफाइंग सर्विस 25 वर्ष की जगह 20 वर्ष की जाय ।
2. कर्मचारी के वेतन से हो रही 10% कटौती ब्याज सहित सेवानिवृति के समय वापस की जाय ।
3. स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) लेने पर पेंशन का भुगतान तुरन्त शुरू किया जाय ।
4. OPS की तरह पेंशनर को 80, 85, 90 व 95 वर्ष की आयु पूरी होने पर अतिरिक्त पेंशन दी जाय ।
5. प्रत्येक पे कमीशन पर वेतन संशोधन के समय पेंशन को भी संशोधत किया जाय।
महामंत्री श्री आर पी सिंह जी ने बताया कि इन मुद्दों के अलावा अन्य लंबित मुद्दे जैसे – रात्रि भत्ते की सीलिंग खत्म न करना, ट्रेकमेंटनर कैटेगिरी को टेक्नीशियन कैडर के समान GP-4200 तक प्रमोशन न देना, लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को GP-4600 न देना, टिकट चेकिंग स्टाफ के रेस्ट रूमो में रनिंग रूम की तरह सुविधायें न देना, NFIR के PNM आइटम नं- 32/2012 पर निर्णय होने के बाद भी प्वाइंट्समैन को GP-2400 व GP- 2800 न देने इत्यादि से कर्मचारियों में बहुत असंतोष है और यदि सरकार ने इस पर जल्द निर्णय नही लिया तो रेल का चक्का जाम किया जायेगा।
इसके अलावा संघ के संविधान के विरूद्ध कार्य करने वाले भानू प्रताप सिंह चंदेल, सहायक महासचिव, को वर्किंग कमेटी मीटिंग व इमरजेंट सी.ई.सी मीटिंग में विस्तार से चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेकर तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया जिसकी अधिसूचना महाप्रबंधक/का, कार्यालय प्रयागराज से 28 मार्च को जारी कर दी गई एवं झांसी मंडल के द्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित करा दिया गया है ।
NCRES की वर्किंग कमेटी मीटिंग व इमरजेन्ट सी.ई.सी. मीटिंग में मुख्य वक्ता ‘‘संघ’’ के महामंत्री आऱ पी सिंह के अलावा संघ अध्यक्ष वी. जी. गौतम, झांसी मण्डल के मण्डल मंत्री रामकुमार सिंह, मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, प्रयागराज मण्डल के मण्डल अध्यक्ष मान सिंह, मण्डल मंत्री चन्दन कुमार सिंह, कार्यकारी महासचिव अखिलेश सिंह राठौर, संयुक्त महासचिव आलोक सहगल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष पी. के. सोनी और आगरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष दीपक गोयल व मण्डल मंत्री अरूण शर्मा एवं हेडकवाटर मण्डल के मण्डल सचिव सुरेन्द्र तिवारी इत्यादि ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया और कहा कि यदि OPS की घोषणा नही हुई तो आगे कोई तिथि निश्चित कर पूरे देश में चक्का जाम किया जायेगा ।