एआईआरएफ के स्थापना दिवस के 101 वर्ष पूरे होने पर खजुराहो में केक काट कर बधाई दी 

खजुराहो/झांसी। एआईआरएफ के स्थापना दिवस के 101 वर्ष पूरे होने पर 24 अप्रैल को खजुराहो में हुई एनसीआरएमयू की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में रेल कर्मियों के हितों के लिए सतत संघर्ष का संकल्प दोहराया गया। एआईआरएफ/एनसीआरएमयू मजदूर हितों के लिए सतत् संघर्षशील रहेगा।

इस दौरान कॉ शिव गोपाल मिश्रा/कॉ आर डी यादव ने कहा कि एआईआरएफ भारतीय रेल का सबसे पुराना और विशाल संगठन होने का हमेशा गर्व रहेगा। इस महान संगठन ने न केवल तात्कालीन अंग्रेजी हुकूमत के मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया, बल्कि आजादी के बाद भी भारत सरकार के समक्ष मजदूर हितों के लिए सतत् संघर्ष और आंदोलन जारी रखा।

कार्यक्रम में एआईआरएफ के महामंत्री व एनसीआरएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष कॉ शिव गोपाल मिश्रा, एनसीआरएमयू के महामंत्री कॉ आर डी यादव सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारी, झांसी मंडल के मंडल मंत्री कॉ अमर सिंह यादव और वर्किंग कमेटी में शामिल एनसीआरएमयू के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री, सभी मंडलों के मंडलीय पदाधिकारी, सभी शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव एवं शाखा पदाधिकारियों ने सम्मिलित रूप से केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।

वर्किंग कमेटी को संबोधित करते हुए कॉम आर डी यादव ने कहा कि एआईआरएफ सबसे पुराना और विशाल संगठन है। इस संगठन ने अपनी कर्मठता और विवेकपूर्ण नीतियों से भारतीय रेल में मजदूर आंदोलन का नया इतिहास लिखा है। 1974 की रेल हड़ताल विश्व पटल पर मजदूरों की लड़ाई एक मील का पत्थर है। आज युवा रेलकर्मियों को इस परिपाटी को कायम रखने के लिए इस संगठन का हिस्सा बन कर रेल मजदूरों के हितों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे और अंत में मंडल अध्यक्ष कॉम एच एस चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की !