Oplus_16908288

प्लेटफार्म पर पे एंड यूज शौचालय में थम नहीं रही थी ओवर चार्जिंग

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म एक/सात पर बने ‘पे एंड यूज’ शौचालय में शिकायतों के बाबजूद लगातार ओवर चार्जिंग नहीं थमने पर डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीसीआई) स्टेशन विनय कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही यात्रियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई के बाद भी सुधार न होने पर शौचालय का ठेका भी निरस्त कर दिया गया है।

दरअसल, झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक/सात पर यात्रियों की सुविधा के लिए ‘पे एंड यूज’ शौचालय ठेका पर चल रहा है। यहां शौच व स्नान करने का निर्धारित शुल्क तय है जबकि लघुशंका निःशुल्क है। वर्तमान में मां तारा इंटरप्राइसेज फर्म के पास ठेका था। ठेकेदार के आदमियों की मनमानी से देश के विभिन्न क्षेत्रों के यात्री परेशान थे। ठेकेदार जहां यात्रियों से लघुशंका के भी पैसे वसूलता था, वहीं शौचालय व स्नान करने पर तय से ज्यादा रुपये लेता था। यह अवैध वसूली सुबह-शाम व रात के समय जबरदस्त तरीके से की जाती थी। इतना ही नहीं निःशुल्क के बोर्ड पर दूसरा बोर्ड लगा कर छिपा दिया जाता था। लूट का शिकार बनने वालों ने इसकी शिकायत दर्जनों बार/ लगातार स्टेशन डायरेक्टर , डिप्टी एस एस से की जा रहीं थीं, किंतु लूट चलती रही। इतना ही नहीं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक स्टेशन ने भी जांच के बाद कई बार जुर्माना लगाया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक, सीनियर डीसीएम भी जुर्माना लगा चुके हैं। बावजूद ठेकेदार के आदमी मनमानी पर उतारू रहे।

पिछले दिनों डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने स्टेशन का निरीक्षण कर शौचालय की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन के सीसीआई विनय कुमार को निलंबित कर दिया क्योंकि देखरेख की जिम्मेदारी उन्हीं की है। वहीं जांच के बाद सीनियर डीसीएम अमन कुमार वर्मा ने ‘पे एंड यूज’ शौचालय का ठेका निरस्त कर दिया है।

तीन बार कार्रवाई के बाद भी नहीं निरस्त हुआ था ठेका

गौरतलब है कि लगातार तीन कार्रवाई के बाद रेलवे संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त कर देती है। इस शौचालय पर 19 मार्च 2025 को एडीआरएम ने निरीक्षण के बाद ओवर चार्जिंग पर 5000 हजार का जुर्माना लगाया था। इससे पहले 21 फरवरी, 12 फरवरी, 5 फरवरी व 5 नवंबर 2024 को भी शिकायत के बाद शौचालय पर जुर्माना लगा था। स्टेशन अफसरों की मानें तो उक्त शौचालय को करीब 50 से अधिक शिकायतों पर चेतावनी दी गई।