प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों में मची अफरा-तफरी
ग्वालियर। उमरे के झांसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह आग VVIP रूम के AC में ब्लास्ट होने के बाद लगी। आग इतनी भीषण थी कि वहां तीन ऑफिसों तक फैल गई और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खतरा हो गया।
सूचना मिलते ही RPF, GRP और नगर निगम की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। इसके लिए चार फायर गाड़ियों को भी भेजा गया जो निरंतर पानी का छिड़काव कर रहे थे। आग की लपटें देख स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी और भगदड़ के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया। इससे कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।
इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है कि AC के ब्लास्ट होने का कारण क्या था। इस आगजनी के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और आग से बचाव की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व झांसी मंडल मुख्यालय पर मंडलीय रेल अस्पताल के आपरेशन थियेटर में भी एसी में लगी आग से लाखों की क्षति हो चुकी है। इस घटनाक्रम को भी शार्ट सर्किट बताया गया था।
खबर अपडेट हो रही है














