झांसी। एनसीआरईएस कारखाना झांसी की कारखाना प्रशासन के साथ पीएनएम मीटिंग हुई जिसमें कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्याओं को उठाया गया। इसमें कई समस्याओं को प्रशासन द्वारा निदान किया गया तथा कई समस्याओं को जल्दी हल करने का आश्वासन दिया गया। जो मुद्दे उठाए गए उसमें –

01 व 02 जून को कर्मचारियों के काटे गये दो दिन के वेतन को कर्मचारियों को वापस दिया जाये। कारखाना सीएमएलआर व आरसीएनके तथा स्टोर के कर्मचारियों को वर्ष में दो बार सेफ्टी शूज दी जाये। सीएमएलआर व आरसीएनके में लगे चिलर प्लाट व आरओ प्लांट भीषण गर्मी में सही कार्य नहीं कर रहे है जिस कारण कर्मचारियों को पीने का पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी एनपीएस से ओपीएस में आये कर्मचारियों को फिक्सेशन नहीं किया गया है। वर्कशाप में सुपरवाईजरों की कमी को देखते हुए आरसीएनके के सुपरवाईजरों को वापस वैगन मरम्मत कारखाना लाया जायें। सीएमटी लैब कर्मचारियों शीघ्र प्रोत्साहन बोनस का लाभ दिया जायें। प्रशासनिक भवन में कार्यरत महिला लिपिको को लच रूम तथा क्रेक्स की व्यवस्था की जाये। पीसीओ विंग में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को इन्सेटिव बोनस का लाभ दिया जा रहा है शीघ्र ही पिन पॉवटिंग कराकर कार्यरत कर्मचारियों को पीसीओ अलाउंस का लाभ दिया जाये। भण्डार डिपों में शीघ्र पदोन्नति कराई जाये। कारखाना शेडों में इमरजेंसी लाईट लगवाई जाये। बैल्डिग में उपयोग होने वाले होल्डर व एवं गैस कटिंग पाईप उच्च गुणवत्ता वाले कर्मचारियों को दिये जाये। दिव्यांग कर्मचारियों को नोशनल प्रमोशन का लाभ दिया जाये। सीएमएलआर एवं आरसीएनके के सुपरवाईजर मर्ज होने के बाद बड़े हुए पदों पर 50 प्रतिशत एसएसई अपग्रेड कर 4800- दिया जाये। यार्ड सुपरवाईजरों को लगातार रात्रि पाली में कार्य न कराया जाये। बरसात के समय कारखाने व सीएमएलआर के शॉपों व पिट लाईनों में गंदा पानी भर जाता है इसकी व्यवस्था की जाये। वर्कशाप से सीपरी जाने वाले रास्ते को न्यू स्ट्रिपिंग शॉप बनने के लिए बंद कर दिया गया है उसे अतिशीघ्र खोला जाये/वैकल्पिक सड़क बनाई जाये।इसेन्टिव आफिस तथा सभी टाईम बूथों पर जर्जर फर्नीचर हटाकर नये फर्नीचर व अलमारी दी जाये। नये साईकिल स्टैण्ड की व्यवस्था की जाये व प्रत्येक साईकिल स्टैण्ड पर महिला व पुरुष हेतु पृथक-पृथक शौचालय बनाये जाये।

भण्डार डिपों में ऑयल बैरल एवं ग्रीस बैरल रखने के लिए चारदिवारी एवं उपर से कवर्ड प्लेटफार्म का निर्माण करने की व्यवस्था की जाये। भण्डार डिपो के न्यू स्कॅप यार्ड आर-ओ सिस्टम खराब है एवं मन्दिर एवं कैन्टीन के पास का चिलर प्लांट चालू करवाये जाये। कारखाने के विद्युत विभाग में वरिष्ठ अनुभाग अभियन्तों के कार्यालय में टूटी अलमारी एवं टेबिलों की जगह नयी की व्यवस्था की जाये एवं स्टॉफ रैंक की आवश्यकता है। भण्डार डिपों के स्टील यार्ड में वाटर कूलर की व्यवस्था की जाये।कारखाना विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों को सिम आवंटित की जाये। लेखा विभाग में लेडीज एवं जेन्टस अलग-अलग लंच रूम की व्यवस्था की जाये। भण्डार डिपों में मुख्य कारखाना प्रबन्धक के अन्र्तगत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र करवाया जाये। भण्डार डिपों में मन्दिर के पास लगे बडे आर-ओ एवं वॉटर कूलर को शीघ्र ठीक करवाया जायें। एन. सी.आर.ई.एस./ कारखाना शाखा नं. 03 को आवंटित कार्यालय MA-586A की अत्यधिक खराब दुर्दशा होने के कारण उसे ठीक कराने की व्यवस्था करे। भण्डार डिपों के सामने साईकिल स्टेण्ड के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने के संबन्ध में। भण्डार डिपों में पानी बहुत कम आता है जिससे कर्मचारी बहुत प्यासे रहते है। विद्युत विभाग में कानपुर हाईस्पीड प्रोजेक्ट में भेजे गये जे.ई. को वापस कारखाना झासी बुलाया जाये। विद्युत विभाग को यॉत्रिक विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर दिये गये स्टॉफ को विद्युत विभाग को स्थाई तौर पर दिया जाये। कारखाने में बने पुराने शौचालयों को तोड़ दिया गया है/रिपेयरिंग हेतु बंद कर दिया गया है। पूर्व में नये बने शौचालयों में काफी समय से ताला लटका हुआ है जिस कारण कारखाने के कर्मचारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड रहा है। अतः NCRES की मांग है कि अविलम्ब नये बने शौचालयों के ताले खोले जाये।कर्मचारी प्रताप कुमार सीनियर टैक्नी टि.सं. 33705871359 डब्ल्यू.आर.। बी पे.ग्रुप 317 को माह जून 2022 का इंसेन्टिव बोनस दिया जाये।

इस दौरान cwm ने समस्याओं को तुरंत संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बताए गए मुद्दों को जल्द से जल्द हल किया जाए। पीएनएम में इंद्रविजय सिंह सचिव शाखा नं. 01. कामता प्रसाद साहू सचिव शाखा नं. 02. सजीव नायक, सचिव शाखा नं. 03. सुरेश मीना, अध्यक्ष शाखा नं. 01. धनश्याम दास, शाखा नं. 02ए मो. करीम चिश्ती शाखा नं. 03 कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत भाई, शाखा नं. 01. उपाध्यक्ष जे.पी. संखं शाखा नं. 01, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, शाखा नं. 01. उपाध्यक्ष महेश यादव शाखा नं. 01, मनीष कुमार, रामनगीना यादव दिनेश कुशवाहा, तिलक सिंह, अजय कुमार चौहान आनंद वर्मा आनंद खानवलकर, विमलेश पांडे, राजीव कश्यप नितेश गुप्ता पृथ्वीराज चौहान जी एस कुशवाहा प्रशाना कुशवाहा, सचिन कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार खानवलकर, अनिल पाल, देवपाल आदि उपस्थित रहे।