• प्रख्यात कम्पनी का नकली तेल का कारोबार पकड़ा
    झांसी। कीमती हेयर ऑयल से भी आपके बाल काले व घने होने के बजाए आपका साथ छोड़ सकते हैं। यह हम नहीं कह रहे, विशेषज्ञों का मानना है कि नकली हेयर आयल घातक हो सकते हैं। छापे में कीमती हेयर आयल कम्पनी की हजारों नकली शीशियां बरामद होने से यह साबित हो गया कि महानगर में नकली हेयर आयल का धंधा जोरों पर चल रहा है, आप जांच परख कर ही कीमती हेयर आयल का प्रयोग करें।
    दरअसल, जनपद के थाना बड़ागांव क्षेत्र में लम्बे समय से महंगे ब्राण्ड के नकली तेल का खेल बेरोकटोक चल रहा था। इसकी भनक लगने पर जेसमिन निहार हेयर ऑयल व शांति निहार हेयर ऑयल कंपनी की टीम ने बड़ागांव पुलिस की मदद से आज छापेमारी की। टीम ने बड़ागांव के बराठा सिमरिया मोड के निकटवर्ती निवासी पहलवान व संदीप राजपूत के यहां छापा मारा। इस कार्यवाही में उक्त बे्रण्ड के नकली हेयर आयल से भरी तेल की हजारों शीशियां बरामद कर लीं। छापेमारी करने आयी टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नकली हेयर आयल के गोरखधन्धे के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इसकी बिक्री कहां-कहां की जा रही थी। इस अवैध कारोबार के संचालन में कहीं उक्त कम्पनी का ही कोई व्यक्ति तो शामिल नहीं। फिलहाल इस कार्यवाही मेें टीम को 1670 शीशी जेसिमन निहार हेयर ऑयल व 24 हजार से अधिक इस ब्राण्ड के नकली स्टीकर मिले हैं, जांच व पूछताछ जारी है।