उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित तीन सीरीज की अंडर 14 प्रशिक्षण लीग चैंपियनशिप के सोमवार के दोनों मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा ने पहला 10 और दूसरा 5 विकेट से जीत कर ए पूल से फाइनल में पहुंची।
तीसरा मुकाबला पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी ब्ल्यू उरई और यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य खेला गया जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 76 रन बनाए जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज श्रेष्ठ ने 10 ने रन और आकर्ष ने 13 रन बनाए इटावा के गेंदबाज हर्ष गुप्ता ने 3 विकेट और निखिल 2 विकेट लिए जिसके जवाब में यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा ने ये लक्ष्य बिना किसी नुकसान के ये मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया, जिसमे इटावा के बल्लेबाज हर्ष गुप्ता ने 33 रन तथा मिलिंद ने 17 रन बनाए।
वहीं चौथा मुकाबला वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी कालपी और यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के मध्य खेला गया जिसमें वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 100 रन बना सकी जिसमें वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज आजाद द्विवेदी ने 41 रन और अरबाज ने 10 रन बनाए इटावा के गेंदबाज असद शाह ने 3 विकेट और हर्ष गुप्ता ,देव ने 2-2 विकेट लिए जिसके जवाब में यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के बल्लेबाजों ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया जिसमे यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के बल्लेबाज बादल कुमार ने 26 रन और मिलिंद ने 18 रन और अर्जुन ने 12 रनों पर नाबाद रहे वेद व्यास इंद्रा क्रिकेट एकेडमी कालपी के गेंदबाज अनुकल्प सैनी ने 2 विकेट और आजाद द्विवेदी, वंश , इशिका ने 1 -1 विकेट लिए। मैच के दौरान उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी, सयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह, सचिव विकास कुमार शर्मा, अंपायर राजकुमार ओमवीर, स्कोरर सागर, रिक्की सिंह, और पदाधिकारी मौजूद रहे।