झांसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल चिकित्सालय झांसी में हरित शपथ, नुक्कड़ नाटक एवं पर्चों के माध्यम से आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा हरित शपथ सभी को दिलवाई गयी व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक कराया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्रा, डॉक्टर सुनीता तिर्की ,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप कुमार जैन, शैलेन्द्र संज्ञा, हरभजन सिंह, शेख दिलदार मंसूरी, फार्मासिस्ट संजय सिंह, जस्टिन सिंह, गुरजिंदर शर्मा, शैलेश तिवारी सहित सभी चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहे।












