Oplus_16908288

झांसी। जिले के रक्सा थाना क्षेत्रांतर्गत अठोंदना मार्ग पर सोमवार तड़के एक मजदूर की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए उसके शव को कब्जे में लेकर हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कटीली हाल निवासी प्रेमनगर नगरा निवासी शशि अहिरवार मजदूरी का कार्य करता है। सोमवार तड़के उसका शव रक्सा थाना क्षेत्र के आठोंदना से प्रेमनगर जाने वाले मार्ग पर नहर के किनारे खून से लतपथ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक दतिया के कटेली गांव का रहने वाला था। शशि 6 वर्ष पहले परिवार को लेकर चला गया था। पहले वह अपने ससुराल राजापुर गांव में रहता था। इसके बाद 3 वर्ष से अठौंदना रोड पर रामघाट के पास रह रहा था। रविवार को मां को देखने के लिए गांव आया था। शाम करीब 7:30 बजे भतीजे ने उसे घर के पास छोड़ दिया था। मगर वो रात को घर नहीं पहुंचा।

आज सुबह लोग घूमने निकले तो अठौंदना पुल के पास शशि का लहूलुहान शव पड़ा था। पास में शराब की बोतलें और सिगरेट पड़ी थी। आशंका है कि किसी करीबी व्यक्ति ने पहले शराब पिलाई और फिर पत्थर से कूचकर शशि की हत्या कर दी। किसी ने 112 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल से शशि का घर करीब 300 मीटर दूर है।

इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने से आस पास पड़ी शराब की बोतल और पत्थर से आशंका है कि देर रात शराब पार्टी के दौरान पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस जांच पड़ताल कर रही आखिर घटना की सत्यता क्या है। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।