झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झांसी मंडल हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में 24 मई को रात 08:04 बजे नई टीकमगढ़ कनेक्टिविटी के माध्यम से ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (एलपीजीसीएल),आरएंडडी यार्ड में पहली कोयला रेक का सफलतापूर्वक आगमन हुआ। एलपीजीसीएल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री नयन शर्मा ने बताया कि इससे कंपनी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

यह झाँसी मंडल के लॉजिस्टिक संचालन को और अधिक कुशल एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।इस नई टीकमगढ़ कनेक्टिविटी से कई महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। इससे मालगाड़ियों की आवाजाही में तेजी आएगी, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ऊर्जा संयंत्रों तक कोयले की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होने से विद्युत उत्पादन में निरंतरता बनी रहेगी और संभावित बिजली संकट से राहत मिलेगी।

बढ़े हुए माल परिवहन से रेलवे की आय में वृद्धि होगी, जिससे यात्री सुविधाओं के विकास को गति मिलेगी। साथ ही, इस सम्पर्क मार्ग के माध्यम से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

यह कनेक्टिविटी आने वाले समय में बुंदेलखंड क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगी l