उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित अंडर 14 प्रशिक्षण चैंपियन लीग उरई के पुलिस लाइन ग्राउंड में शुरू, पहला मैच पुलिस लाइन रेड और वेद व्यास कालपी के बीच खेल गया। मैच का शुभारंभ डीसीए के संरक्षक एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया और रनर ट्रॉफी का विमोचन किया।
पहले खेलते हुए पुलिस लाइन रेड ने 8 पर 117 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें कालपी के अनुकल्प ने 3, पूनम ने 1, अरबाज ने 1 विकेट लिया, वही कालपी ने खेलते हुए 2 विकेट खोकर मात्र 14.4 ओवर में 119 रन बना कर मैच जीत लिया। दूसरा मैच पुलिस लाइन रेड और यूथ क्रिकेट एकेडमी इटावा के बीच हुए पहले खेलते हुए पुलिस लाइन रेड ने 10 विकेट खोकर 113 रन बनाए, जवाब में इटावा ने 6 विकेट खोकर 114 रन बना कर मैच जीत लिया।
मैच के दौरान डीसीए के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू , उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी, सयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह, विनय कुमार सिंह, अंपायर और स्कोरर ओम वीर, राजकुमार, टूर्नामेंट के लिए अनुशासन कमेटी जिसके अध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी, व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
26 मई को इटावा कालपी और पुलिस लाइन के बीच मैच होगा। मैच का उद्घाटन और विनर ट्रॉफी का विमोचन डीसीए के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा किया जाएगा इस मौके पर कालपी विधायक व उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, प्रदीप सिरोठिया, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, रिक्की सिंह, सचिव विकास कुमार और सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।













