झांसी । झांसी शहर में आ रही विद्युत आपूर्ति की समस्याओं व झांसी के लोगों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर विधायक रवि शर्मा द्वारा ऊर्जा मंत्री को 17 मई 2025 को पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें अवगत कराया गया था कि झाँसी शहर में बिजली आपूर्ति व्यवधान के कारण लोग बहुत दुःखी हो गये हैं। विगत दो माह से झाँसी महानगर की विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर गई है। दिन और रात में लम्बी विद्युत कटौती हो रही है और यदि किसी भांति आपूर्ति होती भी है तो दस-दस मिनट की ट्रिपिंग (आंखमिचोली) से नागरिक परेशान हैं, जिससे जनसामान्य में नाराजगी व्याप्त है। उक्त गम्भीर समस्याओं के निदान हेतु ऊर्जा मंत्री को आग्रह किया गया था।

इसके पूर्व 16 फरवरी को भी मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में भी झाँसी महानगर में 132/33 केवी का नवसृजित एक विद्युत उपकेन्द्र स्थापित कराने एवं वर्तमान में 132 के0वी0 हंसारी, झाँसी से 3 नग ग्रामीण फीडर जो नवनिर्मित 220 के0वी0 उपकेन्द्र बबीना से जोड़े जा सकते हैं, जिससे शहरी क्षेत्र के 33 के0वी0 के नये उपकेन्द्र ट्रांशमिशन में स्थापित हो सकते हैं कि मांग की गयी थी।

इन पत्रों का मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के द्वारा संज्ञान लेते हुए, आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा के निदेशक तकनीकी मनोज श्रीवास्तव एवं झाँसी मण्डल के मुख्य अभियंता मो0 सगीर, अधीक्षण अभियंता चन्द्रजीत प्रसाद, अधिशासी अभियंता तकनीकी अभय चौबे ने समाधान कार्यालय पर आकर मुझसे मुलाकात की।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा एवं झाँसी मण्डल के अधिकारियों ने नगर विधायक को अवगत कराया कि हाइडिल कॉलोनी और सूती मिल से आ रही 33 केवी लाइन से मुन्नालाल पावर हाउस को जोड़ कर बिजली आपूर्ति कराने से ओवरलोडिंग की समस्या का निदान हो जाने की बात कही। इसके साथ ही मुन्नालाल पावर हाउस का लोड हंसारी और दुनारा बिजली घर पर बांट दिया गया है। इससे ओवरलोडिंग से होने वाली समस्या का निदान हो जायेगा।

निदेशक ने बताया कि रानी महल सब स्टेशन से पोषित इलाकों में बिजली की खपत बढ़ी है। इसके चलते पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में शहर में 11केवी की 22 लाइन का सुदृढ़ीकरण होगा। सात नई लाइन बिछाई जाएगी। 33 केवी की 12 लाइनों का सुदृढ़ीकरण होगा और एक नई बिछाई जाएगी। इसके अलावा मेडिकल, रानी महल समेत तीन उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगी।

इसी क्रम में मुख्य अभियंता ने निम्नलिखित बिन्दुओं पर लिखित में पत्र दिया-
1. झाँसी नगर में अतिभारिता के कारण विभिन्न स्थानों पर ए0बी0 केबल एवं वितरण परिवर्तक क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान हो जाता है जिसे तत्काल बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा रही है।
2. 33/11 केवी मुन्नालाल पावर हाउस में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त गैगो की तैनाती की जा रही है जिससे भविष्य में स्थानीय फाल्टों का दु्रतगति से निवारण कर विद्युत आपूर्ति सामान्य की जायेगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के दौरान नगर विधायक ने कहा कि झाँसी शहर के सभी विद्युत उपखंडों और सब स्टेशनों का लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जाये एवं बिना किसी अवरोध के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।

नगर विधायक कहा कि जिन फीडरों पर लोड़ अधिक है उनका लोड़ बदलकर सुचारू रूप से आपूर्ति की जाये। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर वैकल्पिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया जायें। बार बार शटडाउन लेने से लोगों को परेशानी हो रही है इसीलिए एक बार ही शटडाउन लिया जाना उचित होगा।

नगर विधायक ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी निदेशक एवं झाँसी मंडल के अधिकारियों से कहा कि बार बार ट्रिपिंग, शटडाउन, लो वोल्टेज और अनावश्यक विद्युत कटौती अब बर्दाश्त नहीं होगी।