झांसी। जिले में तीन थानों के प्रभारी के गैर जनपद स्थानान्तरण के बाद खाली हुये रक्सा, बबीना व कटेरा थाने में गुरुवार को थानेदारों की तैनात की गई।

इसके तहत थानाध्यक्ष रक्सा परमेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष बबीना अजमेर सिंह भदौरिया व थानाध्यक्ष कटेरा रजनीश कुमार के गैर जनपद स्थानान्तरण पर पुलिस लाइन रवाना किया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक चिरगाँव तुलसीराम पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक बबीना, प्रभारी आइसीसीसी निरीक्षक जयप्रकाश यादव को प्रभारी निरीक्षक कटेरा, अपराध शाखा से निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक चिरगाँव, अपराध शाखा से निरीक्षक अनिल कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सीपरी बाजार, सर्वेलन्स प्रभारी एसआइ राहुल राठौर को थानाध्यक्ष रक्सा और अतिरिक्त निरीक्षक थाना सीपरी बाजार सन्त कुमार यादव को अपराध शाखा और पुलिस लाइन से एसआइ संजीव कटियार को प्रभारी आइसीसीसी बनाया गया है।