छत्तीसगढ़ से की गई थी तस्करी, दो गिरफ्तार, साथियों की तलाश 

झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी के पर्यवेक्षण तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद झाँसी में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में 15 जून को 11:50 बजे झांसी- कानपुर हाईवे मोंठ बाइपास के पास से एसटीएफ प्रयागराज एवं थाना मोंठ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राहुल कुमार निवासी धामपुर पोस्ट- फुलबाग कालोनी थाना धामपुर जनपद बिजनौर (उ0प्र0), जयप्रकाश पासवान निवासी- पचराखुर्द पोस्ट- बरगव थाना कुसेसरस्थान जनपद दरभंगा (बिहार) को डीसीएम ट्रक से 02 क्विंटल 30 किलो 400 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत करीब 90 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त गांजा की खेप गिरफ्तार अभियुक्तों के साथी यूसूफ अंसारी पुत्र निवासी ग्राम गिलौरा बल्लिया आँवला जिला बरेली व पवन पाण्डेय निवासी ग्राम अमुआही थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से डीसीएम ट्रक में छिपा कर तस्करी हेतु भिजवाया जा रहा था। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी थाना मोठ, झाँसी
2. उ0नि0 अजय कुमार
3. उ0नि0 रामचन्द्र
4. हे0का0 आशुतोष तिवारी
5. का0. धीरेन्द्र कुमार
एसटीएफ टीम प्रयागराजः-
1. उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह
2. हे0का0. प्रभंजन पाण्डेय
3. हे0का. संतोष कुमार
4. हे0का0. किशन चन्द्र
5. का0 रविकान्त (चालक)