बबीना से भाजपा विधायक पर लगाया आरोप, विधायक बोले यात्री ने उनसे की अभद्रता
झांसी । दिल्ली से चल कर रानी कमलापति स्टेशन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव कोच में सवार एक यात्री के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि हमलावर झांसी के बबीना विधानसभा से भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थक हैं। इस मामले में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने आरोपों को नकारते हुए कहा यात्री ने उनसे की थी अभद्रता।
बताया जा रहा है कि झांसी की बबीना विधानसभा से भाजपा विधायक राजीव सिंह वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच E-2 में पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से सवार हुए थे। राजीव सिंह का सीट नंबर 8 था, जबकि उनकी पत्नी कमली सिंह की सीट नम्बर 50 और बेटे श्रेयांश सिंह की सीट नम्बर 51 था। यात्रियों ने बताया की 49 नंबर पर विंडो साइड पर राज प्रकाश नाम के यात्री बैठे हुए थे।
विधायक ने उनसे कहा कि आप मेरी 8 नंबर की सीट पर चले जाओ। राज प्रकाश ने सीट बदलने से मना कर दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के कोच में 7 से 8 लोग आए और 49 नंबर की सीट पर बैठे राज प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की। हमले में उसकी नाक में फ्रैक्चर भी हो गया।
इस घटनाक्रम से पीड़ित तो दहशत में था ही साथ ही कोच में बच्चे और महिलाएं सब घबरा गए थे क्योंकि जिस बेदर्दी से यात्री पर हमला किया गया था और उस समय तीन चार पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, किंतु उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
पूर्व मंत्री रावत ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
जब ट्रेन में मारपीट हुई उस वक्त पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी उसी कोच में सवार थे। पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना के बारे में लिखा कि वंदे भारत (20172 दिल्ली से भोपाल) में एक्जीक्यूटिव क्लास (E2) में सीट नंबर 49 पर बैठे एक व्यक्ति के साथ 7-8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की। घायल व्यक्ति के नाक, मुंह, कान से खून बहने लगा। इन लोगों का साथ पुलिस के कुछ लोग भी दे रहे थे।
रावत ने आगे लिखा- वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये स्थिति है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा? इस तरह की घटनाएं यात्रियों को भयभीत करने का काम करती है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह है इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
कांग्रेस का आरोप- बीजेपी विधायक के समर्थकों ने पीटा
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने घटना के पीड़ित का वीडियो शेयर कर लिखा- वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इनकार किया। बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा। नाक से खून निकल आया… ये है “सुशासन” की असलियत? उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है।
विधायक ने लिखाई रिपोर्ट
इस मामले में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए बताया कि यात्री व उसके साथी ने उनसे अभद्रता की है। विधायक की तहरीर पर झांसी जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।