झांसी। झांसी नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मण्डल कार्यालय शुक्ल सदन से दो पहिया वाहन रैली मीडिया प्रभारी उमर खान, मंडल कोषाध्यक्ष टीपी सिंह, सहायक मंडल सचिव तेज सिंह मीणा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें सभी शाखाओं के पदाधिकारियों सहित अनेक रेल कर्मचारी मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अनेकों अनेक की संख्या में रेल कर्मियों ने अपने दो पहिया वाहनों से जुलूस के रूप में तिरंगा झंडा लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे चिकित्सालय से होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने से सीपरी बाजार, माल गोदाम, केंद्रीय विद्यालय, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना एवं एम. एल. आर. कारखाना से होते हुए कारखाना मुख्य द्वार पर राष्ट्रगान के साथ समापन किया |

इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने कहा की ‘मजदूर दिवस’ मजदूर वर्ग के योगदान का जश्न मनाने और उसे स्वीकार करने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों और उचित मजदूरी के लिए लड़ने वालों के बलिदान को याद करने का दिन है | यह हमारे समाज की रीढ़, गुमनाम नायकों का जश्न मनाने का दिन है जो हमारी दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं |
हम अक्सर उन सेवाओं और उत्पादों को हल्के में लेते हैं जो हमें श्रमिकों द्वारा प्रदान किए जाते हैं | जिन सड़कों / रेल पथ पर हम गाड़ी चलाते हैं, जो खाना हम खाते हैं, जो कपड़े हम पहनते हैं, जिन संसाधनों का हम उपयोग करते हैं ये सभी चीजें श्रमिकों की कड़ी मेहनत से संभव हुई हैं | ये वे लोग हैं जो लंबे समय तक काम करते हैं, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हैं और हमारे समुदायों के लाभ के लिए अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को दाव पर लगाते हैं | लेकिन मजदूर दिवस सिर्फ श्रमिकों का जश्न मनाने से कहीं अधिक है यह उनकी गरिमा और मूल्य को पहचानने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि उनके साथ सम्मान और निष्पक्षता से व्यवहार किया जाए | यह इस बात को सुनिश्चित करने के बारे में है कि श्रमिकों को सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियां, उचित वेतन और अपने हितों की रक्षा के लिए यूनियन बनाने का अधिकार मिले । आइए हम दुनिया को सभी श्रमिकों के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों |

उक्त उद्गार प्रमुख वक्ताओं में क्रमशः के. एस. शुक्ला, संतोष कुमार तिवारी, कालूराम कुशवाहा, मनोज सिंह बघेल, सुनील राय, सुभाष चंद बोस, गजेन्द्र साहू, अश्वनी गोस्वामी, इन्द्रविजय सिंह, कामता प्रसाद साहू, संजीव नायक, घनश्याम दास, सुनीता झा, मीरा गुप्ता, राघवेन्द्र तिवारी, राजेंद्र परिहार, ए. के. भटनागर सहित अनेक सदस्य रहे | अंत में आभार व्यक्त प्रमोद कुमार ने किया |