झांसी। ट्रेन में यात्रा कर रहे ४० वर्षीय यात्री को उम्मीद ही नहीं थी कि वह कभी अपने घर नहीं पहुंच पाएगा और उसकी जिन्दगी का सफर ट्रेन में ही समाप्त हो जाएगा।
उप्र के जनपद बंदायू के तिलया निवासी ४० वर्षीय कमालुद्दीनबिलासपुर में काम करता था। बिलासपुर में काम के दौरान उसकी तबियत खराब हो गई। इस पर वह उपचार के लिए घर जाने के लिए बिलासपुर से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार हो गया। वह जम्मूतवी एक्सपे्रस में आगरा स्टेशन पर उतरकर वह ट्रेन बदल कर बंदायू पहुंचता, परन्तु झांसी स्टेशन आने से पहले ही उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर रेलवे चिकित्सक प्लेटफार्म पर पहुंचा और यात्री को ट्रेन से नीचे उतार कर जांच की। जांच उपरान्त चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।