झांसी। आगामी दिवसों एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ओ.पी.सिंह के नेतृत्व में परेड के उपरांत दंगा/ बलवा नियंत्रण ड्रिल का सजीव चित्रण कराया गया। इस दौरान दो पार्टियां बनाई गयी जिसमें एक दंगाई तथा दूसरी पुलिस टीम जिसका नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। दंगे के दौरान होने वाली पुलिस की विभिन्न कार्यवाही जैसे- लाठी पार्टी, फायर-वाटर कैनन के अतिरिक्त सजीव दंगा रोधी उपकरणों जैसे टीयर गैस, पैलेट गन व अश्रु गैस व स्टन ग्रेनेड, डाई मार्कर ग्रेनेड को चलाने/ फेंकने का प्रशिक्षण भी कराया गया ताकि भविष्य में उत्पन्न होने वाली ऐसी समस्याओं से भविष्य में कार्यवाही करायी जा सके। इस प्रशिक्षण ड्रिल में श0 की महिला प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षण दिलाया गया। ड्रिल के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा उपस्थित सम्पूर्ण पुलिस कर्मियों को दंगा/ बलवा नियंत्रण ड्रिल के लिए ब्रीफ किया गया। ड्रिल में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।