झांसी। गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश उत्सव झांसी में भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। विभिन्न चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी तथा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। यह जानकारी श्री गुरु नानक दरबार गुरु सिंह सभा झोकन बाग में अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सलूजा, महामंत्री जी एस सलूजा तथा प्रबंधक राजेंद्र सिंह चावला ने दी। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 10, 11 व 12 नवंबर को भी विविध कार्यक्रम होंगे। 9 से 12 नवंबर तक महानगर के सभी प्रमुख इलाकों झोकनबाग, इलाइट चौराहा, सदर बाजार, तलैया गुरुद्वारा का क्षेत्र, सीपरी में सुभाष मार्केट, टंडन रोड, चमनगंज, चित्रा चौराहा से सीपरी तक का मार्ग, नगरा के बाजार आदि समस्त प्रमुख इलाकों को फूलों, गुब्बारों और बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजाया जाएगा। इस दौरान गुरुद्वारा में पंजाब से आए रागी जत्था बंधु सबद कीर्तन करेंगे, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ होगा। शोभायात्रा के आगे पंच प्यारे चलेंगे। इसके साथ-साथ गुरु ग्रंथ साहब की सवारी के लिए बस को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। कार्यक्रमों के दौरान स्त्री सत्संग, भजन कीर्तन तथा अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया है।