झांसी। गाडी सं 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) के मुस्तरा स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ गत रात्रि झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने मुस्तरा स्टेशन के साथ झांसी-कानपुर खण्ड की विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। सांसद ने गाडी के ठहराव हेतु रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा विभिन्न विकास योजनाओं पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के साथ चर्चा की। ज्ञात हो की रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाडी सं 11109/11110 झांसी-लखनऊ-झाँसी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) गाडी को 6 माह के लिए मुस्तरा स्टेशन पर प्रयोगात्मक ठहराव दिया जा रहा है। इसके तहत मुस्तरा स्टेशन पर गाड़ी सं. 11109 प्रतिदिन 06.25 बजे आकर 06.26 बजे रवाना होगी। गाड़ी सं. 11110 प्रति दिन 22.02 बजे आकर 22.03 बजे रवाना होगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार, मंडल अभियंता (लाइन) सौरभ जैन आदि अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारीगण, पर्यवेक्षकगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।