झांसी। जिले में बीड़ा में जमीन अधिग्रहित किए जाने से बेरोजगार हुए किसानों ने परिवार को नौकरियां दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
किसानों का कहना है कि बीड़ा में 1021 कर्मचारियों के पद सृजित किए जा रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू होने वाली है। किसानों का कहना है कि जिन 33 गांव के किसानों की जमीन बीड़ा में जा रही है, जिनमें बीड़ा का विकास कराया जाना है उन 33 गांव के प्रभावित किसानों को योग्यता के आधार पर बीड़ा में पहले उन्हें नौकरी दी जाए क्योंकि किसानों की भूमि बीड़ा में जाने के कारण वह भूमिहीन व बेरोजगार हो गए हैं।
बताया गया है कि लगभग 25000 किसान बीड़ा से प्रभावित है व व्यापार में रुचि रखते हैं अगर शासन प्रशासन उनको व्यावसायिक प्रशिक्षण व तकनीकी ज्ञान व वित्तीय मदद करेगा तो बीड़ा में हजारों नई फैक्टरी लग जाएंगी। किसान खुद का अपना बिजनेस करना चाहता है।
जिलाधिकारी से मिलने किसान गए तो जिलाधिकारी ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि वह उनकी कोई बात नहीं सुनेंगे किसानों को जो भी कहना है वह बीड़ा ऑफिस में जाकर अपनी बात रखे। किसानों ने बताया कि वह बीड़ा कार्यालय पर किसी शिकायत को लेकर जाते है तो वहां अधिकारी उनसे कहते है कि अपनी बात शासन प्रशासन को बताए। अब किसान जाए कहां क्योंकि जिला प्रशासन भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है और ना ही बीड़ा के अधिकारी।