आईएमए व बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के संयुक्त प्रयास से सफल आयोजन

झांसी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), झांसी और बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन आईएमए झांसी के अध्यक्ष डॉ. नवल खुराना तथा बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के ग्रामीण अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानव सेवा में अपना योगदान दिया। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक प्रदीप गुप्ता, शशि शर्मा, सत्येंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर प्रेरणा दी।

आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ. बी.के. गुप्ता ने बताया कि “एक रक्तदान से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इस प्रकार के आयोजन समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।”

आईएमए सचिव डॉ. अनु निगम की उपस्थिति में यह शिविर पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. राजकुमार राजपूत, डॉ. रविकांत, डॉ. विनोद साहू, डॉ. अमित जैन, डॉ. मृगेंद्र सिंह, डॉ. प्रीति गुप्ता, वंदना शर्मा, अखिलेश राजपूत, डॉ. अतुल सिंह, अजय सिंह, चंद्रपाल, प्रिंसी, प्रिंस सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।