झांसी। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 यूपी गर्ल्स बटालियन की सभी इकाइयों जिनमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ,आर्य कन्या महाविद्यालय, विपिन बिहारी महाविद्यालय , वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज की कैडेट्स ने प्रतिभाग किया सभी कॉलेज की कैडेट्स द्वारा रक्तदान भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजबहादुर जी कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुनील काबिया ने अपना उद्बोधन दिया। 32 बटालियन से आए हुए अधिकारी सूबेदार मेजर प्रेम सिंह साहब ने कैडेट्स को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज की टीम की प्रतिनिधि ज्योति सिंह, डॉ राम ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सभी टीम मेंबर्स का सहयोग किया। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय की शिक्षिकाये डॉ सुभागी निगम ( समन्वयक फूड टेक्नोलॉजी विभाग), डॉ पूनम मेहरोत्र ( विज्ञान विभाग), डॉ रूपम सक्सेना (शारीरिक शिक्षा विभाग), डॉ रामेंद्र गुप्ता (शिक्षा संस्थान), डॉ बृजेंद्र, डॉ जितेंद्र (फिजियोथैरेपी विभाग), 32 बटालियन से आए नायब सूबेदार शिव सिंह, हवलदार समुंदर सिंह ,
नायक हरविंदर सिंह, विश्वविद्याल बॉयज NCC में कार्यरत हेमंत चंद्रा, मेडिकल कैडेट कार्तिक गुप्ता, भूमिका सिंह, नायक हरविंदर सिंह, अमन यादव बीएड विभाग, मुकुल कुमार, कैडेट प्रियंका, कैडेट आयुषी वर्मा , कैडेट सब्नूर के साथ साथ अन्य कैडेट्स ने रक्तदान किया।

स्वागत उद्बोधन लेफ्टिनेंट रश्मि सिंह ने किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कैडेट समीक्षा यादव ,कैडेट मेघा प्रजापति ,कैडेट खुशी यादव, कैडेट अनुग्रहित दास, कैडेट लता कुमारी ,शालिनी यादव ,कैडेट कार्तिका गुप्ता, अवंशिका वर्मा ,हर्षित यादव करिश्मा प्रजापति ,सोनम अहिरवार ,अमरावती ,साक्षी गुर्जर ,महक नाज ,सोनम प्रजापति ,संध्या यादव, जानवी यादव, प्रिंसी सोनी ,भूमि राजपूत ,सोनिया, तनु आर्य,ने संपूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालित करने में सहयोग प्रदान किया।