झांसी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत , प्रान्तीय महामंत्री अतुल मिश्रा एवं प्रान्तीय सचिव पी0के0सिंह के महानगर में आगमन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा के संयोजक डॉ अनिल निरंजन एवं सह- संयोजक दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में बैठक का आयोजन आई0एम0ए0 भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुरेश कुमार रावत प्रदेश अध्यक्ष एवं अतुल मिश्रा प्रान्तीय महामंत्री, विशिष्ट अतिथि पी0के0सिंह प्रान्तीय सचिव, अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री, श्री धनन्जय तिवारी प्रदेश अध्यक्ष (बेसिक हेल्थ वर्कर एसो0उ0प्र0) जी०एस०शुक्ला उपस्थित रहे। अध्यक्षता रानी वर्मा प्रदेश अध्यक्ष (राजकीय नर्सेज संध उ0प्र0) द्वारा की गई। मंच का संचालन सह-संयोजक दिलीप कुमार चौरसिया एवं कपिल पारासर द्वारा किया गया ।

सदानन्द गुप्ता, अभिषेक पटेल,शरद कुमार जिलामंत्री, विष्णु पटेल , विनय प्रकाश सचान , ओम चौधरी , आदित्य साहू , संजीव खरे , सुभाष श्रीवास्तव मण्डलीय अध्यक्ष, अवधेश शर्मा, मोहम्मद परवेज खान , रवि व्यास, गोपाल कृष्ण दुबे ऋषभ जैन ,दीपक कुमार भारती , अभिनव शर्मा आदि ने पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग की समस्यों के निराकरण हेतु ज्ञापन भी सौंपें।
मंचाशीन पदाधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से जिला कार्यकारिणी गठन हेतु सर्वसहमति से पी0के0सिंह प्रान्तीय सचिव को सुनाव संयोजक नियुक्त करते हुये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा की समस्त विधिक कार्यवाही पूर्ण कराते हुये अध्यक्ष पद पर डॉ0 अनिल निरंजन,जिलामंत्री पद पर दिलीप कुमार चौरसिया . वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कपिल पारासर एव सम्प्रेक्षक के पद पर मीना वर्मा को निर्विरोध
निर्वाचित घोषित कर तत्काल निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराई गई। बैठक एवं निर्वाचन में मानसिंह, सन्तपाल सिंह, रहीस खान, प्रेमचन्द्र करोरिया, बृजनन्दन सिंह, ज्ञान सिंह, अयोध्या प्रसाद, डॉ० रमेश चन्द्र गौतम पशु चिकित्सक, आर0 सी0 गुप्ता (डी0टी0सी0) ममता यादव, निधि अग्रवाल, पियुष इम्फायर, जितेन्द्र, अनीता शर्मा, पूनम शर्मा, जिप्सी
स्मॉल, मनोज कुमार , राजकुमार आदि उपस्थित रहे।