झांसी। नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम ने एक आपे में भरकर ले जाई जा रही प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल सामग्री को जब्त करते हुए हजारों रुपए का जुर्माना वसूला।

दरअसल, शुक्रवार को प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बिजौली फैक्ट्री एरिया के पास एक आपे में प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास भरकर बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी सूचना मिलते ही नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी दस्ता बिजौली पहुंची और वहां से निकलने वाले सवारी आपे की जांच करने लगी। इस दौरान एक काले रंग की सवारी ऑटो में प्लास्टिक डिस्पोजल भरा मिला।

जांच पड़ताल में गाड़ी में 19 कार्टून पैकेज प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास मिले। इसे जब्त कर जुर्माना ₹25000 का वसूला गया। इस अभियान में अतिक्रमण विरोधी दस्ता और नगर निगम से सी एस एफ आई मौके पर मौजूद रहे टीम/लीडर टी नारायन पस्तोर, एस्कॉर्ट कमांडर शमशेर बहादुर सिंह, एस्कॉर्ट कमांडर अशोक सिंह, सी एस एफ आई अभिलाष रैकवार, एस एफ आई रघुराज सिंह, एस एफ आई, संजीव चौरसिया, एस एफ आई ओमवीर सिंह, सुरक्षाकर्मी दीपक, सिविल कर्मचारी आनंद और हरिराम मौके पर मौजूद रहे।