झांसी। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के बोर्ड आफ डायरेक्टर एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन मेडिएशन सेंटर न्यू दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता उस्मान सिद्दीकी एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता व क्रिकेट टीम की कैप्टन आयशा सिद्दीकी ने बुंदेलखंड महाविद्यालय पहुंचकर प्राचार्य एस के राय तथा पुरातन छात्र समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड महाविद्यालय से पति-पत्नी दोनों ने शिक्षा ग्रहण की, इसके बाद 1992 से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं जहां पर पहली बार बुंदेलखंड क्षेत्र से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का डायरेक्टर नियुक्त किया गया जो नियुक्ति 5 वर्ष के लिए है। इस दौरान उपस्थित पुरातन छात्र समिति के पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसमें प्रमुख रूप से अरविंद सिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक बाजपेई, एडवोकेट बी०एल० भास्कर, राष्ट्रीय अध्यक्ष न्याय अधिकार चौपाल भारत नीलम सिंह एडवोकेट, गंगाराम कुशवाहा बाबा, डॉ तुलसीराम आर्य, सुलेमान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।











