झांसी। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2027 की तैयारियां शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव उनकी पार्टी अपने बलबूते लड़ेगी और सत्ता में जो दल है, उन्हें हराने का काम करेगी।

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को लेकर कहा, बहन जी (मायावती) बड़ी नेता हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन उनके द्वारा महापुरुषों का आंदोलन आगे नहीं बढ़ पा रहा है, लगातार चुनाव लड़ने पर भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही है इसलिए बहुजन समाज के लोगों का विश्वास आजाद समाज पार्टी की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि पंचायत चुनाव वह अकेले लड़ेंगे और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।

नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि योगी सरकार रोजगार के नाम पर सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है। शिक्षक भर्ती में दलित पिछड़ों को ठगने का काम किया है। इस सरकार में ऐसी भर्ती नहीं है, जिसमें घोटाला, भ्रष्टाचार और पेपर लीक न हुआ हो। योगी सरकार में दलित और पिछड़ों का बुरा हाल किया है इसलिए वह चाह रहे हैं कि 2027 का चुनाव 2026 में ही हो जाए, जिससे सत्ता परिवर्तन होना तय होगा।

चंद्रशेखर ने कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन इससे पहले यूपी के पांच मंडल हापुड़, गाजीपुर, आगरा और लखनऊ में हो चुके है और आज झांसी में ये छठवां सम्मलेन हुआ है। इसके अलावा बाकी और 12 मंडलों में सम्मेलन होना बाकी है। इन सम्मेलनों के माध्यम से हमने आगामी 2027 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आगामी क्षेत्रीय पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों तक उनके मुद्दों को जानने के लिए नेतृत्व और भाईचारा निर्माण के लिए एससी एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लोगों में भाईचारा निर्माण के लिए हमारी बूथ कमेटियां सेक्टर कमेटियां, भाईचारा कमेटियां लगातार संघर्ष में जुटी हुई हैं इसलिए उनको भरोसा है आगामी पंचायत चुनाव आजाद समाज पार्टी सभी बड़ी पार्टियों के बराबर से खड़ी दिखाई देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वोट बहुजन समाज का है. इसलिए हो सकता की आगामी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी आजाद समाज पार्टी बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला जो सत्ता में पार्टी है सीधा-सीधा उनसे ही है।