झांसी। नौ तपा की भीषण गर्मी से जनजीवन त्रस्त हो चला है। ऐसे में ट्रेन के वातानुकूलित कोच का यदि एसी खराब हो जाए तो यात्रियों की हालत खराब हो जाती हैैैै। इस तरह के मामले में आए दिन यात्रियों द्वारा हंगामा कर रेलवे की व्यवस्था को कोसा जा रहा है। इससे चेन पुलिंग के कारण गाडिय़ों के समय पर अपने गंतव्य में पहुंचने मेंं विलम्ब हो रहा है। ऐसे ही एक मामले में आज १२१०७ मुम्बई एलटीटी-लखनउ एक्सप्रेस के यात्रियों ने एसी खराब होने पर हंगामा कर कई बार चेन पुलिंग की, किन्तु राहत नहीं मिल सकी।
बताया गया है कि १२१०७ मुम्बई एलटीटी-लखनउ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच बी-२ का एसी खराब हो गया। इसके कारण भीषण गर्मी में इस कोच के यात्री उबलने लगे और उन्होंने झांसी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर एसी ठीक कराने की मांग की, किन्तु उस पर जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर हंगामा किया। सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंच गयी। खराब ऐसी को सुधरवाने के लिए मैकेनिक को कोच में भेजने की घुटटी पिला कर यात्रियों को शांत किया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। जब मैकेनिक नहीं पहुंंचा तो यात्री भड़क गए और गढमउ स्टेशन पर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। वहां यात्रियों को समझाया गया कि कानपुर स्टेशन पर खराब ऐसी ठीक कर दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।