Oplus_16908288

झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के बनिया समाज पर दिए वक्तव्य को बेहूदा निरूपित करते हुए कहा कि इस बयान से देश के 6.5 करोड़ वेश्य बनिया समाज की भावनाओ को किया आहत जिससे समूचे देश हुआ स्तब्ध

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जिस तरह देश कि सीमा पर जवान, खेतोँ में किसान उसी प्रकार बनिया समाज आम जनता का भरण पोषण करता है। बनिया छोटा हो या बड़ा समाज के लिए महत्वपूर्ण होता है | वहीं मौजूदा सरकार के मंत्री ए के शर्मा ऊर्जा मंत्री बनिया समाज का अपमान करते कहते है कि बिजली विभाग बनिया की दुकान नहीं है क्या सिद्ध करना चाहते है मंत्री जी। जिस तरह सत्ता से जुड़े दलाल आम जनता को नोंच नोंच कर बुरा हाल कर दिया नमूना बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता के साथ खुली लूट चल रही है, ऐसे लूटतंत्र की हम निंदा करते है
देश में सबसे ज़्यादा टैक्स बनिया समाज देती है । चैरिटेबल स्कूल, धर्मशालाएं, लाइब्रेरी,अस्पताल भामाशाह बनिया समाज ने जनसेवा में योगदान दिया है ।