बच्चों को क्रिकेट सिखाने वालों के लिए 5 दिवसीय क्रिकेट कोच प्रशिक्षण वर्कशॉप
उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट कैंप क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए और 5 दिवसीय क्रिकेट कोच प्रशिक्षण वर्कशॉप सोमवार से पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित होगी, प्रशिक्षण वर्कशॉप भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन पुलिस लाइन में रविवार से शुरू हो गया।
यह प्रशिक्षण इंडियन टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे और यूपीसीए के सिलेक्टर्स कमेटी के सदस्य पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुबह 7:00 बजे से 10 बजे तक कोच कार्यशाला और शाम 4 से 7 बजे तक क्रिकेट खिलाड़ियों की कार्यशाला का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें खिलाड़ियों को बेसिक की जानकारी और फिटनेस जो क्रिकेट में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है , छोटी-छोटी स्प्रिंट लाइन को बच्चों को बताई जाएगी जिस कारण अक्सर खिलाड़ी ट्रायल और मैच में गलतियां करते है, उम्र के अनुसार एक्सरसाइज और स्टिचिंग कैसे करें इसकी प्रैक्टिस कराई जाएगी और शाम को बच्चों को नेट पर प्रेक्टिकल कराया जायेगा। इसके साथ ही एक दूसरी 5 दिवसीय क्रिकेट कोच प्रशिक्षण वर्कशॉप का भी आयोजन उन क्रिकेट कोच के लिए होगा जो बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण देते हैं इसको भी कपिल पांडे, विजेंद्र सिंह, केके उपाध्याय कोच को प्रशिक्षण देंगे।