रेल इंजीनियर्स को “ग्रुप बी” का दर्जा नहीं दिए जाने पर रोष
झांसी। नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में झांसी में ऑल इंडिया रेल्वे इंजीनियर्स फेडेरेशन” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इं सुनील चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रेल इंजीनियर्स को “ग्रुप बी” का दर्जा नहीं दिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया।
बैठक के आरम्भ में एन. सी. आर. ई. ए. के इन एके त्यागी अध्यक्ष, इं आर के गुप्ता महासचिव, इ. सुधीर गुप्ता कोषाध्यक्ष, इ. सुनील यादव, इं मधुर पाण्डे, इं अंजनी कुशवाह व इं. जितेन्द्र शर्मा ने सभी भारतीय रेल के कोने-कोने से आये पदाधिकारियों का स्वागत किया।
इस बैठक में इं एएस तिवारी, इं बी.पी. दास राष्ट्रीय महासचिव, इं एस के पाण्डे, इं मनोज पाण्डे, इं सरिथ कुमार, इं जी आर पन्नू, शिवकांत सिंह आदि 60 केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में इं ए एस तिवारी संस्थापक महासचिव ने पदोन्नति व ग्रुप बी” स्तर नहीं मिलने पर रेलमंत्रालय पर सवाल उठाये। रेल्वे बोर्ड की एक कमिटी रेलमंत्री के प्रयास गठित हुई लेकिन ग्रुप बी देने में रेल्वे बोर्ड आनाकानी कर रहा है।
इं एके त्यागी ने बताया कि रेलवे संरक्षा समिति, खन्ना कमेटी की सिफारिश के बाबजूद रेल इंजीनियरों की संस्था को मान्यता नहीं दी है तथा रेल अभियंताओं के सुझावों को रेल दुर्घटना रोकने में समावेश किया जाना चाहिए।














