ग्वालियर। ऑपरेशन सेवा के तहत गाड़ी संख्या 64638 में चढ़ते समय महिला यात्री का आभूषणों से भरा पर्स गुम हो जाने पर तत्परता से RPF द्वारा तलाश किया गया। पर्स को जब आरपीएफ ने महिला यात्री को सुपुर्द किया तो उसकी खुशी की सीमा नहीं रही।

2 अगस्त को आरपीएफ ग्वालियर पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अंकित कुमार हमराह आरक्षक फतेह सिंह, अशोक व सुरेश चंद मीना जौरा स्टेशन पर प्लेटफार्म पर गाड़ी पास कराने के क्रम में गाड़ी के चलते ही रुक जाने पर मौके पर पहुंचे तो एक महिला यात्री घबराई हुई प्लेटफार्म पर मिली। पूछताछ पर उसने रोते हुए बताया कि मेरा आभूषण वाला पर्स नहीं मिल रहा है।

महिला यात्री ज्योति पत्नि किशन गौड़ निवासी एएनडी कॉलेज रोड कैलारस मुरैना ने बताया कि वह अपने भाई व बच्चे के साथ गाड़ी संख्या 64638 में टिकट ACB 18807027 पर जौरा अलापुर से ग्वालियर तक यात्रा करने जा रही थी। गाड़ी में चढ़ते समय पर्स चोरी हो जाने पर भाई ने चेन पुलिंग कर दी। RPF स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर महिला यात्री से जानकारी कर उसका पर्स ढूंढ कर दिया गया। उक्त पर्स में कमर बंद, बेंदा, बेसर सोने का था व नग़द ₹4,000 था, कुल अनुमानित कीमत ₹1,50,000। बाद सोने के आभूषणों वाला पर्स व नग़द ₹4,000 मिलने पर महिला यात्री द्वारा RPF का आभार व्यक्त किया गया।