झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के जरयाई गांव में बीडीसी सदस्य लवकुश वंशकार ने आर्थिक तंगी और पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों के अनुसार लवकुश वंशकार पिछले काफी समय से कर्ज और पत्नी की गंभीर बीमारी के कारण मानसिक तनाव में चल रहा था। ऊपर से भारी बारिश के चलते उसकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी, जिससे वह गहरे आर्थिक संकट में फँस गया। परेशान होकर उसने जहर खा लिया।
हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी चिरगांव पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की 14 बर्षीय बेटी और करीब 9 बर्षीय पुत्र सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।