झांसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में टी एल एम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य राजू राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में जज के रूप में पूर्व प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं धीरेंद्र सागर अग्रसेन महाविद्यालय मऊरानीपुर रहे।

प्राचार्य ने कहा कि खेल हम सभी के जीवन को सुखमय बनाने का एक साधन है बिना स्वस्थ शरीर के स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण नहीं हो सकता इसलिए खेलकूद हमारे जीवन के लिए उतना ही उपयोगी है जितना भोजन। कीर्ति शर्मा ने प्रशिक्षकों को साधुवाद देते हुए बताया कि शिक्षक सहायक सामग्री छात्रों को शिक्षा से जोड़ने को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष, द्वितीय स्थान अमीषा प्रजापति, तृतीय स्थान मुस्कान नायक एवं आकाश ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता डॉ सत्येंद्र प्रताप, डॉ मुकेश रोशन शुक्ला, डॉ विजेता राठौर, दीपक भारती, रेखा देवी ,कृष्ण कुमार एवं शुभ्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा एवं आदित्य ने किया