Oplus_16908288

झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से दो बच्चों की मां अपने ही पति के दोस्त के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित पति अपने विकलांग बेटे के साथ कोतवाली पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पीड़ित पति की शादी करीब 14 वर्ष पहले पूजा नामक महिला से हुई थी। शादीशुदा जीवन के दौरान उनके दो बच्चे हुए। पीड़ित युवक बस ड्राइवर का काम करता है और मऊरानीपुर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। पति का कहना है कि वह रोजाना बच्चों को स्कूल भेजकर बस चलाने के लिए निकल जाता था। इसी बीच, घर पर उसके दोस्त का आना-जाना रहता था। धीरे-धीरे पत्नी और उसके दोस्त के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने प्रेम संबंध बना लिए।

पति ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी मौका पाकर घर में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गई। यही नहीं, वह अपने दोस्त के साथ फरार हो गई, जिसके पहले से ही तीन बच्चे हैं। पति ने बताया कि इस पूरी घटना से उसका घर-परिवार बर्बाद हो गया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि उसका एक बेटा विकलांग है, जिसकी देखभाल अब कोई नहीं कर रहा। पीड़ित पिता का कहना है कि बच्चा मां को याद करके लगातार रोता है और मानसिक रूप से परेशान है।

पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी और दोस्त को खोजा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित का कहना है कि पत्नी के जाने से बच्चों की परवरिश पर संकट आ गया है। कोतवाली पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।