झांसी। यूएमआरकेएस ने पीडब्लूआई यार्ड, टीआरडी डिपो, टीटीई लॉबी, आरपीएफ पोस्ट, पार्सल, एसी लोको शेड, कारखाना, ट्रेक मेन, सिग्नल दूर संचार डिपो में कर्मचारियों से वार्तालाप कर ईसीसी सोसायटी के चुनाव में यूएमआरकेएस को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने यूएमआरकेएस द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए सदैव संघर्ष का वायदा किया। इस दौरान स्टेशन पर पूछताछ शाखा में कर्मचारियों ने बताया कि वहां लगे कूलर में कंरट एवं खडख़ड़ाने की आवाज से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे कर्मचारी भयभीत हैं, शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही। इस पर यूएमआरकेएस नेता आरके शर्मा ने वरिष्ठ मंडल विघुत अभियन्ता सामान्य को तुरन्त इसे ठीक कराने की सूचना दी। इसके बाद समस्या का समाधान हो गया। इस दौरान हुई सभाओं की अध्यक्षता आरके शर्मा अध्यक्ष परिचालन शाखा झांसी द्वारा की गयी। सभाओं में सुनील शर्मा, लोकेन्द्र गोतम, सीके चतुर्वेदी, हेमन्त प्रजापति, अरविंद द्विवेदी, अंकित श्रीवास्तव, एके श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, राजेश जयसवाल, रंजना शर्मा, अनीता वर्मा आदि पदाधिकारी शामिल रहे।