झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव व अ0आ0शा0 झांसी के प्रभारी बृजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षी अरुण सिंह राठोर, भानचन्द्र अनुरागी, रे0सु0ब0 अ0आ0शा0 झांसी सहायक उप निरीक्षक वीएस राजपूत, आरक्षी दीपक कुमार रेलवे के ई-टिकटों की अवैध कालाबाजारी की चेकिंग एवं धरपकड़ अभियान में थे तभी मुखबिर की सूचना पर थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत इलाइट चौराहा पर स्थित रिमझिम ट्रेवल्स पर छापा मारा। इस कार्यवाही में दुकान पर विनोद कुमार रायकवार पुत्र रामचरण रायकवार निवासी सुभाष नगर भेल थाना बबीना को 1 अदद आगामी यात्रा टिकट (कीमत 3510 रुपए) व 209 अदद पिछले यात्रा टिकट (कीमत 3,72,071 रुपए) कुल 210 रेलवे ई- टिकिट कुल कीमत 3,75,581 रुपए व 60 आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया कि वह पर्सनल यूजर आईडी से जरूरतमंदों को मुनाफे के साथ रेलवे यात्रा ई टिकट बनाकर बेचता है। उक्त व्यक्ति के स्वयं के एचडीएफसी बैंक के खाते से पिछले दो महीनों का उक्त टिकट बनाने में 5,12,202 रुपए तक का ट्रांजक्शन प्राप्त हुआ। इस तरह कुल टिकट व बैंक ट्रांसक्शन 8,84,273 रुपयों तक का अवैध कारोबार पकड़ा गया। इस पर आरोपी के खिलाफ पोस्ट पर 143 रेलवे एक्ट मे मामला पंजीकृत किया गया।