चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र से विशिष्ट जन, रंगमंच के कलाकार भी सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा


झांसी। मां कर्मा समर्पण समिति एवं साहू समाज के तत्वावधान में दीनदयाल सभागार में आयोजित समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं तथा समाज सेवियों सहित चिकित्सा, शिक्षा, रंगमंच सहित विभिन्न वर्गों के विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।
समारोह में 220 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दे कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा समाज सेवियों व चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उनके कार्यो की तारीफ करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग विचारक मनोज जी ने प्रेरक उद्बोधन के साथ मां कर्मा समर्पण समिति के कार्यक्रम को सराहा। इस दौरान अतिथि के रूप में धर्मेंद्र सिंह जी, नगर प्रचारक वयम जी, प्रदीप सरावगी, पूर्व विधायक कैलाश साहू, किरन अमित साहू, पूर्व महापौर किरण वर्मा, डिप्टी मेयर प्रियंका साहू, BJP के महामंत्री अमित साहू ,अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार, CMO डॉ सुधाकर पांडे, रज्जू साहू बरुआसागर, लायन्स क्लब के पूर्व जिला गवर्नर अनिल अरोड़ा, बाल स्वरूप साहू ठेकेदार, जगदीश साहू ठेकेदार, नरेश साहू परमार्थ, अनिल साहू, सुरेंद्र धमेले, चन्द्र शेखर साहू एडवोकेट, बाल स्वरूप साहू पार्षद, संतोष साहू, रंजीत साहू एडवोकेट, डा जगदीश पचौरी, राकेश जयसवाल प्रदेश महामंत्री हिन्दू विश्व रक्षा परिषद, कुसुम साहू, तेजस प्रताप सिंह विद्यार्थी परिषद ,डा महेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद प्रेम साहू, जगदीश साहू पूर्व सदस्य पिछड़ा आयोग, रामपाल मोदी, अवधेश पटेल, नवीन गुप्ता, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक बिलगाईयां, कुंज बिहारी गुप्ता, आरपी मोदी, राम कुमार साहू, अशोक अग्रवाल पीएनबी, जिला अध्यक्ष साहू समाज सचिन साहू, साहू एम्पलाइज असोसिएशन के गुरु प्रसाद साहू, राकेश साहू एग्रो आदि विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा साहू, आनंद सोनी, नीतू द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत समिति के हरदयाल गुरु जी, विनय साहू कोषाध्यक्ष, मुकेश साहू, लखन साहू, एडवोकेट अमित साहू, किशोर साहू, संतोष साहू, दिनेश साहू, बबलू साहू, कमलेश साहू, समिति के महामंत्री सतीश साहू, अध्यक्ष धनीराम साहू चाचा ने किया। अंत में समिति के संरक्षक तथा समाजसेवी डां आदित्य साहू ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समिति भविष्य में भी ऐसे ही समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।
मां कर्मा समर्पण समिति द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम से निश्चित ही विद्यार्थियों में उत्साहवर्धन होगा तो समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।













