कथा में बताया श्री मद्भागवत का महत्व
झांसी। पितृ मोक्ष गमन के उपलक्ष्य में 7 से 13 सितम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक सिटी चर्च रानी महल के पास सिंधी धर्मशाला में किया जा रहा है।
रविवार को प्रातः बाहर सैयर गेट स्थित श्री श्री 1008 श्री मोनी बाबा प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर से भक्ति एवं श्रद्धापूर्वक श्रीमद् भागवत कथा की कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें लाल वस्त्र धारण कर महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी, बग्घी पर श्री हृदय बिहारी आश्रम वृंदावन धाम मथुरा से पधारी कथा व्यास महंत आचार्य गुरू दीदी जी महाराज विराजमान थीं, वहीं भक्तगण डीजे पर धार्मिक धुनों पर भक्ति भाव से नाचते गाते तथा प्रीतेश रवि प्रकाश परिहार, छाया संदीप चौरसिया, आरती प्रियंकेश, रजनी वृंदावन, राजेश चौरसिया एड, चन्द्र कांता महेन्द्र चौरसिया सिर पर श्रीमद् भागवत जी धारण कर चल रहे थे। रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कलश यात्रा फूटा चौपड़ा, मिनर्वा, रानी महल आदि मार्गों से भ्रमण उपरांत कथा स्थल सिंधी धर्मशाला में संपन्न हुई। जहां दोपहर बाद विधि-विधान से श्री मद्भागवत जी की पूजा अर्चना, आरती के उपरांत श्री हृदय बिहारी आश्रम वृंदावन धाम मथुरा से पधारी कथा व्यास महंत आचार्य गुरू दीदी जी महाराज द्वारा प्रथम दिवस पर श्री मद्भागवत कथा का बखान करते हुए श्री मद्भागवत जी का महात्म्य बताया गया। कहा कि राम नाम की महिमा से जीवन में सुख समृद्धि और आनंद की वृद्धि होती है। हमें कभी अभिमान नहीं करना चाहिए। कहा कि परमात्मा को चित्त में स्थापित कर लें तो परमानंद की प्राप्ति होती है।कथा व्यास ने सुन्दर भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर आयोजक ममता चौरसिया, प्रीतेश रवि प्रकाश परिहार,छाया संदीप चौरसिया, आरती प्रियंकेश,रजनी वृंदावन, राजेश चौरसिया एड, संजय चौरसिया, चन्द्र कांता महेन्द्र चौरसिया, संजय चौरसिया,रीता रवि चौरसिया, पिंकी, मुन्नी देवी, शोभा कुशवाहा, गीता ,अजय कुशवाहा, सीमा सिकोरिया , अख्तर खान,नजमा बानो, असगर अब्बासी सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे। सोमवार को पारीछत जन्मोत्सव मनाया जाएगा।













