झांसी। आबकारी विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब एवं मादक पदार्थों का सेवन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाया और अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि सार्वजनिक जगहों पर शराब पी तो बख्शा नहीं जाएगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों एवं स्कूलों के आसपास गुटका पान की दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम मनोज कुमार श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा इस अभियान के तहत शिवाजी नगर, मेडिकल, आंतियाताल, तालपुरा आदि स्थानों पर सार्वजनिक रूप से चेकिंग की गई और दुकानदारों के साथ उपस्थित लोगों को भी हिदायत दी गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मदिरा दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।